BIHAR FLOOD NEWS: बेतिया में मुख्य पीडी रिंग बांध टूटा, कई गांव में भरा बाढ़ का पानी

मुख्य पीडी रिंग बांध टूटा

BIHAR FLOOD NEWS: प•चम्पारण के बेतिया में मुख्य पीडी रिंग बांध भी सोमवार की देर रात्री में ध्वस्त हो गया है. आधी रात से गंडक नदी ने  विकराल रूप धारण कर लिया है.

 बैरिया प्रखंड स्थित उतरी पटजिरवा पंचायत के रनहा में गंडक नदी ने पीडी रिंग बांध को ध्वस्त कर दिया है. लगभग 5 पंचायत तबाही का मंजर को झेलने को विवश हैं.

 उतरी पटजिरवा, सूर्यपूर, दक्षिणी पटजिरवा, पखनाहा डुमरिया,मलाही बलुआ। मौके पर रात्री को ही बेतिया अनुमंडल पदाधिकारी विनोद कुमार, सदर एसडीपीओ 2 रजनीश कांत सहित श्रीनगर थाना के पुलिस दल सहित उपस्थित हैं. 

इस वर्ष 2024 में नेपाल द्वारा भारी मात्रा में इस बांध के माध्यम से पानी छोड़े जाने के कारण पानी का जलस्तर काफी बढ़ गया है तथा पानी का बहाव अधिकतम क्षमता तक हो जाने के कारण बिहार के कई भागों में आसन्न बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.  बिहार के निवासियों के बीच हाहाकार की स्थिति बनी हुई है.  लोगों के समक्ष अपने जानमाल, मवेशी, मकान एवं संपत्ति के नाश का भय हो गया है.

Editor's Picks