BIHAR FLOOD : बिहार में गंगा और कोसी का जलस्तर डेंजर लेवल के पार, घरों में घुसा बाढ़ का पानी, कटिहार में मचान रहने को मजबूर हैं ग्रामीण
Katihar: गंगा और कोसी नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से कटिहार कुरसेला प्रखंड के सैकड़ो घरो में पानी घुस गया है। पानी का जलस्तर खतरे के निशान से 132 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है। दर्जनो बाढ पीड़ित परिवार ने पलायन करने को मजबूर है ।
गंगा और कोसी नदी से घिरे सम्पूर्ण कुरसेला प्रखंड बाढ पानी मे डूबने के कगार पर आ गया है। प्रखंड और नगर पंचायत के पचखुटी, बाघमारा , मलिनिया, बल्थी महेशपुर , मिर्जापुर, गोबराही दीरा , पत्थर टोला , खेरिया , कुरसेला बस्ती, तीनघरिया ,मजदिया , कमलाकान्ही, मधेली , चाय टोला आदि गांव के हजारो घरो मे बाढ पानी घूस गया है।
बाढ पीड़ित परिवार मचान पर , चौकी पर खाना बनाकर किसी जिन्दगी बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे है।गांव का सङक सम्पर्क भंग हो गया है । नाव ही सहारा है।
कुरसेला मे बाढ के विकराल रूप को देख लोगो ने उंचे स्थान की ओर पलायन शुरू कर दिया है। प्रखंड के कई सरकारी स्कूलों में पानी घुस चुका है पठन-पाठन बंद हो चुका है। वहीं कुछ स्कूलों में बच्चों को दूसरे स्कूल में शिफ्ट किया गया है।आंगनबाड़ी केंद्रों में भी पानी घुस चुका है। बाढ़ काफी विकराल रूप ले रही है।
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह