Bihar Land Survey: ले लोटा ! बिहार जमीन सर्वेक्षण का दस्तावेज अभिलेखागार से हुआ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Bihar Land Survey: ले लोटा ! बिहार जमीन सर्वेक्षण का दस्तावेज अभिलेखागार से हुआ चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात

Bihar Land Survey:  बिहार में जमीन सर्वे का काम तीन महीने के लिए रोक दिया गया है। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल बीते 20 अगस्त से बिहार में जमीन सर्वे का काम चल रहा था। हालांकि एक महीने के सर्वे के बाद ही सर्वे को तीन महीने के लिए स्थगित कर दिया गया। इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जानकारी अनुसार जमीन सर्वे के दर्जनों दस्तावेज की चोरी हो गई है। ये चोरी रिकॉर्ड रुम से की गई है। वहीं इस घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है।  

सीसीटीवी में देखा गया है कि जिला निबंधन कार्यालय के अभिलेखागार में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की तीन युवक चोरी कर रहे हैं। तीनों युवक भवन के वेंटिलेटर को तोड़ कर अभिलेखागार के अंदर घुसते हैं और दो लोग दस्तावेज को उठाते हैं और दो थैली में रखकर वेंटिलेटर से ही फरार हो जाते हैं। बताया जा रहा है कि घटना 25 सितंबर की है। वहीं घटना के बाद निबंधन कार्यालय के कर्मचारियों और अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।


वहीं इस घटना को लेकर निबंधन कार्यालय के संयुक्त अवर निबंधक नवल किशोर ने भागलपुर के जोगसर थाना में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। उन्होंने पुलिस को बताया कि जिला निबंधन कार्यालय के एमटीएस अजय कुमार सिंह ने इस बावत में जानकारी दी है कि अभिलेखागार भवन  में दस्तावेजों के स्थान पर ईंट पत्थर हैं, और वेंटिलेटर भी टूटा हुआ है। एमटीएस ने दस्तावेजों के चोरी होने की आशंका जाहिर की। जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया। 

इस मामले में निबंधन कार्यालय के संयुक्त अवर निबंधक के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरु कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और आवेदन के आधार पर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आवेदन के जरिए अज्ञात लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। पुलिस हर पहलु की जांच कर रही है। साथ ही अभिलेखागार के सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जा रहा है।  

Editor's Picks