बिहार में कोरोना का कहर जारी, फिर मिले 412 नए मरीज, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 5601

PATNA : बिहार में कोरोना का कहर लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 412 नए मरीज मिले हैं. कोरोना के नए मरीजों की सबसे अधिक संख्या पटना जिले में है. 

जहाँ कोरोना के 155 नए मरीज मिले हैं. अन्य जिलों की बात करें तो औरंगाबाद में 32, बेगूसराय में 19, भागलपुर में 16, गया में 13, सहरसा में 18, सारण में 11 और मधेपुरा में 10 मरीज मिले हैं. 

वहीँ वैशाली में 2, सीतामढ़ी में 1, पूर्णिया में 5, मधुबनी में 7, कैमूर में 1 और बक्सर में 8 मरीज मिले हैं. बिहार में अब कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 5601 हो गयी है.