NAWADA में करंट लगने से युवक की गई जान, परिवार से मिलने पहुंची विधायक के छलके आंसू
NAWADA : नवादा जिले के नारदीगंज प्रखंड के दलेलपुर गांव में करंट से एक युवक की मौत हो गई है। मौत की खबर हीं पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है। मृतक का नाम रामप्रवेश कुमार बताया गया है। मौत की जानकारी मिलते ही नवादा के राजद विधायक विभा देवी भी गांव पहुंचकर परिवार के लोगों से मुलाकात की है।
घटना की तफ़सील से जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने कहा कि राम प्रवेश निहायत सीधा-साधा और सामाजिक व्यक्ति थे जिनकी विद्युत् स्पर्शाघात से मौत पर पूरा क्षेत्र मातम में डूब गया है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि खेत देखने बघार जा रहे थे उसी समय खेत में गिरे 440 वोल्ट की एक नंगी तार की चपेट में आ गए था। हल्ला होने पर लोग दौड़ कर आये और नारदीगंज हॉस्पिटल ले गए किन्तु वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
हादसे की खबर मिलने के बाद दुखी परिवार से मिलने पहुंची विधायक विभा देवी भी अपने आंसू नहीं रोक सकी। उन्होंने परिजनों को आश्वस्त करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया और विभागीय पत्राचार अथवा व्यक्तिगत मुलाकात करके उचित मुआवजा दिलाने की बात कही गई।
REPORT - AMAN SINHA