Patna Crime: पटना में अपराधियों का तांडव, चोर समझकर ग्रामीणों ने युवक को पीट-पीटकर उतारा मौत के घाट, मॉब लिंचिंग ने मचाया कोहराम
Patna Crime:राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस की तमाम कोशिशें धरी की धरी रह जा रही हैं।

Patna Crime: बिहार की राजधानी पटना और आसपास के इलाकों में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि पुलिस की तमाम कोशिशें धरी की धरी रह जा रही हैं। एक के बाद एक हत्या की वारदातें सामने आ रही हैं, जिसने पूरे इलाके में दहशत का माहौल पैदा कर दिया है। ताजा मामला पटना से सटे पालीगंज अनुमंडल के सिंगोड़ी थाना क्षेत्र के हादी नगर गांव से सामने आया है, जहां एक दिल दहला देने वाली मॉब लिंचिंग की घटना ने सबको झकझोर कर रख दिया। ग्रामीणों ने एक युवक को चोर समझकर इतनी बेरहमी से पीटा कि उसकी जान चली गई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है, लेकिन इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है।
जानकारी के मुताबिक, बीती रात हादी नगर गांव में 26 वर्षीय टुनटुन कुमार, जो जहानाबाद जिले के सिकरिया गांव का निवासी था, किसी बारात में शामिल होने आया था। रात के समय कुछ ग्रामीणों ने उसे देखकर चोर-चोर का शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर अन्य ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए और टुनटुन को खदेड़कर पकड़ लिया। इसके बाद भीड़ ने लाठी-डंडों से उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई की कि वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान सदा दास के पुत्र टुनटुन कुमार के रूप में हुई। इस घटना ने पूरे गांव में हड़कंप मचा दिया।
सूचना मिलते ही सिंगोड़ी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को हिरासत में लिया और उनसे कड़ी पूछताछ शुरू कर दी। पालीगंज डीएसपी-1 प्रीतम कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि ग्रामीणों ने चोर समझकर टुनटुन कुमार की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों की पहचान कर रही है। डीएसपी ने कहा कि जल्द ही इस घटना में शामिल सभी दोषियों को चिह्नित कर गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस जगह-जगह छापेमारी कर रही है और किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
यह घटना बिहार में बढ़ती मॉब लिंचिंग और कानून-व्यवस्था की नाजुक स्थिति को उजागर करती है। टुनटुन की मौत ने न केवल उसके परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पूरे इलाके में गुस्से और डर का माहौल पैदा कर दिया है। लोग अब सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कब तक बेगुनाहों को इस तरह की हिंसा का शिकार होना पड़ेगा? पुलिस की कार्रवाई और जांच के नतीजे अब इस मामले में निर्णायक साबित होंगे।
रिपोर्ट- अमलेश कुमार