तीन दोस्त के साथ स्नान करने के दौरान तालाब में डूबा युवक, सुबह से रात हो गई नहीं मिला सुराग, SDRF के टीम कर रही है तलाश

तीन दोस्त के साथ स्नान करने के दौरान तालाब में डूबा युवक, सुबह से रात हो गई नहीं मिला सुराग, SDRF के टीम कर रही है तलाश

 NAWADA : नवादा से दर्दनाक खबर सामने निकलकर सामने आया है। जहां सुबह से शाम बीत गया है लेकिन अब तक स्नान करने गया युवक की कोई सुराग नहीं मिल पाया है। वहीं परिवार के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है। पकरीबरावां के पोकसी गांव में तालाब में डूबने से 18 वर्षीय एक युवक की पानी में डूबने के बाद लापता हो गया है। 

बताया जाता है कि मनोज मिस्त्री के पुत्र नीरज कुमार अपने तीन मित्रों के बाद तालाब में स्नान करने गया था। दो बच्चे जिन्हें पानी में तैरना आता था. परंतु नीरज को पानी में तैरना नहीं आता था। जिसके कारण वह गहरे पानी में डूब गया। बाद में साथ में रहे दोनो बच्चों ने मामले की जानकारी परिवार के लोगों को दी। जिसके बाद परिवार के लोग शोर मचाकर लोगों को इकट्ठा किया और ग्रामीण स्तर से कई लोग तालाब में बच्चे को ढूंढने की कोशिश की। परंतु घंटो युवक को नहीं मिलने के बाद लोगों ने मामले की सूचना पकरीबरावां थाना एवं सीओ राजेश कुमार को दी। 

जिसके बाद उन्होंने मामले की जानकारी वरीय अधिकारी को दी। जिसके बाद गांव में तीन गोताखोर एवं एनडीआरएफ की टीम को बुलाकर रेस्क्यू कराया जा रहा है।10 घंटे बीतने के बाद भी युवक का कोई अता पता नहीं चल पाया है। वहीं सीओ राजेश कुमार एवं थानाध्यक्ष अजय कुमार घटना स्थल पर ही कैंप कर रहे हैं। इधर घटना के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

REPORT - AMAN SINHA

Editor's Picks