BIHAR NEWS : नालंदा में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान, परिजनों में मचा कोहराम

ऑनलाइन गेम की लत ने ली युवक की जान

NALANDA : जिले के चंडी थाना इलाके के बाजार में ब्राउन शुगर और ऑनलाइन गेम की लत के कारण एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतक युवक की पहचान स्वर्ण व्यवसायी संतोष कुमार के 24 वर्षीय पुत्र गौरव कुमार के रूप में की गयी है।

घटना के सम्बन्ध में मृतक के परिजनों ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के कारण करीब ढाई लाख रुपये कर्ज हो गया था। इसके बाद से वह मानसिक रूप से तनाव में चल रहा था। इस कारण वह ब्राउन शुगर का भी नशा करने लगा था। 

 शनिवार की रात खाना खाने के बाद वह दूसरे कमरे में सोने चला गया। सुबह जब काफी देर तक नहीं उठा तो पत्नी उठाने गई। जिसके बाद कमरे का दृश्य देखकर चीख पड़ी। युवक पंखे से फंदा लगाकर लटका हुआ था । आनन फानन में इलाज के लिए परिजन उसे अस्पताल ले गए। जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

नालंदा से राज की रिपोर्ट

Editor's Picks