BIHAR NEWS : बगहा में पुलिस वाहन की चपेट में आने से बच्चे की गयी जान, ग्रामीणों ने जमकर किया बवाल, पुलिसकर्मियों को बनाया बंधक

इन्स्पेक्टर की गाड़ी से बच्चे की मौत

BETTIAH : बगहा पुलिस जिला मे बथुवरिया थाना क्षेत्र मे पुलिस की गाड़ी से दर्दनाक हादसा हो गया है। मिली जानकारी के मुताबिक रामनगर इंस्पेक्टर की गाड़ी की चपेट में एक छात्र आ गया। जिससे छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। 

इस घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। छात्र की मौत के बाद लोगों ने जमकर  बवाल किया। आक्रोशित ग्रामीणों नें पुलिस क़ो बंधक बना लिया। जिसके बाद मौके पर कई थानों की पुलिस पहुंची और लोगों को शांत कराने के प्रयास में जुटी है। 

वहीँ ख़ुद SDPO भी घटना स्थल के लिए रवाना हो गए है। इस दौरान मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी रही। वहीँ बवाल होने की वजह से मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा। वहीँ सड़क जाम होने की वजह से वाहनों का आवागमन बाधित रहा।   

बेतिया से आशीष की रिपोर्ट 

Editor's Picks