Bihar news: पटना में बाढ़ से तबाही, डूबने से किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar news: पटना में बाढ़ से तबाही, डूबने से किशोर की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Bihar news: राजधानी पटना में बाढ़ का खतरा मंडरा रहा है। गंगा का पानी खतरे के निशान से ऊपर है। ऐसे में कई लोगों के डूब के मरने की खबरें भी सामने आ रही है। ताजा मामला पटना के खुसरूपुर थाना क्षेत्र के बैकठपुर गांव का है। जहां शुक्रवार को बाढ़ के पानी में स्नान करने गया एक किशोर डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही लोगों के बीच काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही। 

जानकारी के अनुसार डूबा किशोर थाना क्षेत्र के बैकठपुर मैथिल टोला निवासी अखिलेश झा का पुत्र प्रकाश झा(18 वर्ष) है। डूबे किशोर के स्वजनों ने बताया कि दो दिनों से बाढ़ का पानी उनके गांव सहित आसपास के इलाकों में आ गया है। वह अपने घर से निकलकर गांव में बाढ़ का पानी देखने गया था।

उसी दौरान वह स्नान करने लगा। जहां उसका पैर फिसल गया और वह पानी में गिरकर डूब गया। इसके बाद वहां मौजूद महिलाओं ने हल्ला करते हुए इसकी सूचना उसके घर वालों को दी। सूचना पाकर स्वजन ग्रामीणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। स्वजन अपने स्तर से डूबे किशोर की खोज में लग गए हैं। घटना की सूचना स्थानीय अंचल और थाना को दी गई है। घटनास्थल पर मौजूद लोग एसडीआरएफ बुलाने की मांग कर रहे हैं।

पटना से रजनीश की रिपोर्ट

Editor's Picks