LATEST NEWS

साउथ कोरिया में दर्दनाक प्लेन हादसा! 47 की मौत कई घायल, दुर्घटना का वीडियो वायरल, जिसे देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया।

साउथ कोरिया में दर्दनाक प्लेन हादसा! 47 की मौत कई घायल, दुर्घटना का वीडियो वायरल, जिसे देख आंखों पर यकीन करना होगा मुश्किल
साउथ कोरिया में प्लेन हादसा!- फोटो : social media

South Korea Plane Crash: दक्षिण कोरिया में रविवार (28 दिसंबर) दर्दनाक प्लेन हादसा हो गया, जिसमें लगभग 47 लोगों की मौत हो गई। ये दुर्घटना दक्षिण कोरिया शहर मुआन में हुआ, जब हवाई अड्डे पर उतरते समय लगभग 180 लोगों को ले जा रहे जेजू एयर का विमान बोइंग 737-800 हादसे का शिकार हो गया। दक्षिण कोरिया की योनहाप समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक फ्लाइट में 175 पैसेंजर समेत 5 क्रू मेंबर मौजूद थे, जो थाईलैंड के बैंकॉक से लौट रहा था। मामले पर दक्षिण कोरिया के आपातकालीन कार्यालय ने कहा कि घटना के बाद प्लेन में आग लग गई, जिस पर काबू पा लिया गया है, जिसके बाद बचाव अधिकारी बाकी  के बच्चे यात्रियों को विमान से निकालने की कोशिश कर रहे हैं।

घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें प्लेन आग की लपटों से घिरा हुआ दिखाई दे रहा है। वीडियो के शुरुआत में प्लेन पहले रनवे पर लैंड करता है। हालांकि, उसमें आगे बढ़ते वक्त आग लग जाता है और महज कुछ दूरी चलने के बाद ब्लास्ट कर जाता है। सिर्फ एक ही झटके में पूरा का पूरा प्लेन आग के गोले में तब्दील हो जाता है। 

लैंडिंग गियर में खराबी के कारण हादसा

योनहाप समाचार एजेंसी ने बताया कि लैंडिंग गियर में खराबी के कारण विमान रनवे से उतर गया और बाड़ से टकरा गया। आपातकालीन अधिकारियों ने कहा कि वे आग लगने के सटीक कारण की जांच कर रहे हैं। वायरल क्लिप में विमान को लैंडिंग गियर खोले बिना उतरते और अंततः विस्फोट होते हुए दिखाया गया। स्थानीय अधिकारियों ने शुरुआत में दुर्घटना में 28 लोगों की मौत की पुष्टि की, लेकिन दर्जनों लोगों के गंभीर रूप से घायल होने के कारण यह संख्या बढ़ गई। यह घटना पिछले हफ्ते कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुई अजरबैजान एयरलाइन विमान दुर्घटना के ठीक बाद हुई है, जिसमें विमान में सवार 67 लोगों में से 38 लोगों की मौत हो गई और अन्य सभी घायल हो गए।

Editor's Picks