Bihar news: गोपालगंज में इंटरमीडिएट की छात्रा ने कमरे में आग लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

Bihar news: गोपालगंज में इंटरमीडिएट की छात्रा ने कमरे में आग लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस

गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़का गांव में एक इंटर की छात्रा अपने कमरे में ही आग लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर पहुंची मीरगंज थाने की पुलिस में शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया। मृतका की पहचान जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव निवासी गौतम तिवारी के 17 वर्ष की पुत्री शिवानी कुमारी के रूप में की गई है।

 बताया जाता है कि मृतका शिवानी शुक्रवार की रात खाना खाकर अपने कमरे में सोने चली गई और कमरे को अंदर से बंद कर लिया। वहीं देर रात उसके कमरे में चिल्लाने की आवाज सुनकर परिजन और आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय ग्रामीण शिवानी के कमरे के बंद दरवाजे को तोड़ने का अथक प्रयास किया लेकिन दरवाजा नहीं खुल रहा था न टूट रहा था । काफी मशक्कत के बाद दरवाजा टूटने पर अंदर गए तब तक शिवानी पूरी तरह से जल चुकी थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना मीरगंज थाने को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज  आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

 वहीं इस मामले में मीरगंज थानाध्यक्ष  किशोरी चौधरी ने बताया थाना क्षेत्र के बड़का गांव में एक लड़की ने अपने कमरे में ही आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है ।मृतका एक भाई और एक बहन है । मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया है । परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।

रिपोर्ट- मन्नान अहमद

Editor's Picks