IPS Shivdeep Lande : IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने के कारणों का खोला राज, बताया अब आगे क्या करेंगे ?

IPS Shivdeep Lande :  IPS शिवदीप लांडे ने इस्तीफा देने के कारणों का खोला राज, बताया अब आगे क्या करेंगे ?

IPS Shivdeep Lande : बिहार पुलिस के सिंघम कहे जाने वाले आईपीएस शिवदीप लांडे ने गुरुवार को अपने पदभार से इस्तीफा दे दिया। शिवदीप लांडे ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की थी। वहीं इस्तीफा देने के कुछ ही समय के बाद शिवदीप लांडे मीडिया के सामने आए। इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने क्यों अपने पदभार से इस्तीफा दे दिया।

दरअसल, बिहार के सिंघम कहे जाने वाले पूर्णिया आईजी शिवदीप लांडे ने आज इस्तीफा दे दिया।  उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा कि पिछले 18 वर्षों तक मैं बिहार की सेवा करता रहा हूं और आगे भी बिहार को ही अपना कर्मभूमि बनाऊंगा। इस दौरान मीडिया ने जब बात करना चाहा तो कुछ भी कहने से बचते रहे। उन्होंने सिर्फ इतना कहा कि वे व्यक्तिगत कारणों से इस्तीफा दिए हैं। 




Editor's Picks