कटिहार जेल की सुरक्षा में सेंध, इस तरह से पहुंच रहा है नशा, जानकर रह जाएंगे हैरान
कटिहार- जिला के मण्डल कारा की दीवारों के ऊपर से फेंक कर नशे की पुड़िया जेल के अंदर पहुंचाया जा रहा है , कटिहार पुलिस ने ऐसे हीं एक सनसनी खेज मामले का खुलासा किया है.
कटिहार पुलिस ने इस मामले मे एक युवक को गिरफ्तार है जो मण्डल कारा के उची दीवारों के ऊपर से फेंक कर नशे की पुरिया पहुंचा रहे थे. पुलिस ने इस युवक के पास से नशे की कई पुरीया के साथ कई मोबाइल नंबर लिखा हुआ एक कागज भी बरामद किया है.
जिसके सहारे पुलिस जेल से नशे के कनेक्शन के इस पूरे मामले को टटोल रहा है, सदर डीएसपी ने मामले की पुष्टि करते हुए जांच के बाद जेल से नशे की कनेक्शन पूरी रेकैट को खंगाल ने कि बात कर रहे है.
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह
Editor's Picks