BIHAR NEWS: कटिहार पुलिस ने चार डकौतों को पुलिस ने धर दबोचा, पिस्तौल और नगद भी बरामद, छापेमारी जारी

BIHAR NEWS:  कटिहार पुलिस ने चार डकौतों को पुलिस ने धर दबोचा, पिस्तौल और नगद भी बरामद, छापेमारी जारी

Katihar: कटिहार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने चार डकैतों को धर दबोचा है. पुलिस ने  पिस्तौल और नगद के साथ डकौतों को पकड़ा है. कटिहार पुलिस ने बरारी थाना क्षेत्र के बलुआ में अपराध की योजना बना रहे चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि बलुआ चौक के पास मोहम्मद असलम के घर अपराधी किसी बड़े अपराध की घटना को अंजाम देने की फिराक में है इसी सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

हालांकि कुछ बदमाश भागने में सफल रहे। इनके पास से एक कट्टा, एक सिक्सर, पांच जिंदा कारतूस, कुछ डॉक्यूमेंट के साथ लगभग 1 लाख रुपए बरामद किया गया है.

एसपी वैभव शर्मा ने बताया कि अपराध की योजना बना रहे विक्की उर्फ़ विक्रम कुमार, चंदन कुमार, नवाज शरीफ उर्फ मिट्ठू और मोहम्मद असलम को गिरफ्तार किया गया है, जबकि फरार अपराधी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है .

बताते चले बलुआ चौक के पास 11 सितंबर को व्यवसाई पंकज कुमार चौधरी के घर हुये डकैती को यही चारों डकैत ने अंजाम दिया था।

Editor's Picks