Bihar News: खाने में मिली छिपकली, जहरीले खाने से इंजीनियरिंग कॉलेज के 45 स्टूडेंट्स बीमार,इलाज जारी

Bihar News: खाने में मिली छिपकली, जहरीले खाने से इंजीनियरिंग कॉलेज के 45 स्टूडेंट्स बीमार,इलाज जारी

Bihar News: प•चम्पारण के बेतिया कुमारबाग इंजीनियरिंग कॉलेज मे शुक्रवार की देर शाम खाना खाने के बाद फूड प्वाइजनिंग से 45 इंजीनियरिंग के छात्र बीमार हो गए।सभी बीमार छात्रों को तत्काल बेतिया के जीएमसीएच में भर्ती कराया गया  जहां सभी का इलाज चल रहा है।

पूरा मामला गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज कुमारबाग का है। छात्रों के मुताबिक मेस में खाने के मेन्यू में चिकन चावल था जैसे ही छात्रों ने खाना खाया उसके बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी। 

एक छात्र के थाली में मरी हुई छिपकली मिलने का भी आरोप छात्रों ने लगाया है।घटना के बाद पूरे इंजीनियरिंग कॉलेज में हड़कम्प मच गया। छात्र एक के बाद एक बीमार होने लगे। किसी को वोमेटिंग हो रहा था तो किसी का सर में चक्कर की शिकायत मिली।

जिसके बाद सभी बीमार छात्रों को एंबुलेंस से देर रात जीएमसीएच लाया गया जहां   इलाज चल रहा है। घटना के बाद कुमार बाग गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रबंधन को लेकर सवाल उठ रहे हैं।

रिपोर्ट-आशिष कुमार



Editor's Picks