Bihar News: छपरा जंक्शन पर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को कर रहे थे परेशान, दो युवकों को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार
Chapra: जंक्शन पर प्रैंक वीडियो बनाना दो युवकों को उस समय महंगा पड़ गया जब जंक्शन पर प्रैंक विडियो बना रहे युवकों पर कार्रवाई करते हुए आरपीएफ ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया।
इस संबंध में छपरा आरपीएफ प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया कि छपरा जंक्शन पर अनधिकृत रूप से रेलवे परिसर में प्रवेश कर प्रैंक वीडियो बनाकर यात्रियों को परेशान करने के लिये प्रैंक वीडियो बनाते हुए दो युवकों को हिरासत में लिया गया।
हिरासत में लिए गए युवकों की पहचान बंटी सोनी पुत्र राम जी शाह निवासी दौलतगंज छपरा थाना भगवान बाजार जिला छपरा सारण उम्र 18 वर्ष एवं पंकज कुमार पुत्र राम जी साह निवासी दौलतगंज छपरा थाना भगवान बाजार जिला छपरा सारण उम्र 19 वर्ष के रूप में हुई। हिरासत में लिए गए युवकों के विरुद्ध रेलवे एक्ट की धारा 145 व 147 के तहत कार्यवाही शुरू की गई है ।
रिपोर्ट- शशिभूषण सिंह