BIHAR NEWS : औरंगाबाद में तालाब में डूबने से दो बच्चो की हुई मौत, परिजनों में मचा कोहराम
AURANGABAD : औरंगाबाद के फेसर थाना क्षेत्र के दरियापुर गांव में तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है। मृतक बच्चों की पहचान दरियापुर गांव निवासी सुनील साव के 12 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं इसी गांव के श्रवण कुमार का पुत्र राजधानी कुमार शामिल है। घटना देर शाम की है।
बताया जाता है कि बच्चे खेलने को घर से निकले थे। इसी दौरान बच्चे तालाब में नहाने लगे। तभी तालाब में अधिक पानी होने के कारण दोनों बच्चे डूबने लगे। लेकिन मौके पर उपस्थित बच्चों ने शोर मचाने लगे। हालाँकि बच्चों के शोर सुनकर जबतक लोग तालाब के पास पहुंचते। तबतक बहुत देर हो चुकी थी।
ग्रामीणों ने कड़ी मसकत के बाद दोनों बच्चों के शव तालाब से बाहर निकाल लिया है। घटना की जानकारी मिलते ही फेसर थाना अध्यक्ष मौके पर पहुंचकर मृतक बच्चों के शव को अपने कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए है। गौरतलब है कि जितिया के दिन भी औरंगाबाद के मदनपुर और बारुण प्रखंड में आठ बच्चों की मौत हो गई थी। उसके बाद यह बड़ी घटना घटी है जिससे गाँव में मातम पसरा हुआ है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट