Bihar news: जमुई के सिकंदरा में छज्जा गिरने से दो व्यक्ति की मौत, सात घायल, गांव में पसरा मातमी सन्नाटा
जमुई- जिले के सिकंदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ऋषिडीह गांव में आयोजित एक निजी कार्यक्रम के दौरान छज्जा गिरने से एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। तो एक व्यक्ति की मौत जमुई में ईलाज के दौरान मौत हो गई है। इस हादसे में कुल सात अन्य लोग घायल हो गए हैं, जिनका इलाज अलीगंज और जमुई के निजी क्लिनिक में किया जा रहा है।
मृतकों में ऋषिडीह गांव निवासी 55 वर्षीय जोगिंदर यादव और 52 वर्षीय जद्दु यादव बताए जा रहे हैं। जबकि घायलों में अशोक यादव, कौशल यादव, सोनू साव, दरमन यादव, ईश्वर यादव, चानो यादव और अधिक यादव शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि यह हादसा एक कार्यक्रम के दौरान घटी है। कार्यक्रम देखने के लिए दो लोग छज्जा पर बैठे थे और बाकी लोग नीचे बैठकर कार्यक्रम देख रहे थे। तभी छज्जा जर्जर होने के कारण उसपर पर बैठे दो व्यक्ति के साथ ही नीचे बैठे लोगों पर गिर गए। जिससे दर्जन भर व्यक्ति घायल हो गए।
घटना की सूचना के बाद सिकंदरा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। इस दर्दनाक घटना के बाद पूरे परिवार के साथ गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।
रिपोर्ट- प्रवीण कुमार दूबे