Bihar News- कटिहार में मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के तहत 46 लाभुकों को मिला बस और मिनी बस खरीदने के लिए अनुमति पत्र
कटिहार- बिहार के सुदूर इलाके के परिवहन व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के माध्यम से कवायद की जा रही है .
इसी के तहत कटिहार में परिवहन विभाग के द्वारा एक समारोह आयोजित कर इस योजना से जुड़े 46 लाभुवाको के बीच इसकी स्वीकृति पत्र जिला अधिकारी के माध्यम से दिया गया .
जिला अधिकारी मनेश कुमार मीणा ने कहा की लोगो को सरकार द्वारा अनुदान के साथ बस और मिनी बस खरीदने के लिए अनुमति पत्र दिया जा रहा है ,जिससे सुदूर इलाके तक परिवाह व्यवस्था दुरुस्त हो सके.
बता दें राज्य के प्रखंड और सुदूर पंचायतों को जिला मुख्यालय से जोड़ने और आम जनों को परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से परिवहन विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना शुरू की गयी है। मुख्यमंत्री प्रखंड परिवहन योजना के दूसरे चरण की शुरूआत वित्तीय वर्ष 2024-25 में की गयी है। इस योजना के तहत जिला मुख्यालय के प्रखंड को छोड़कर शेष प्रखंडों को इस योजना के अंतर्गत आच्छादित किया जाएगा। प्रति प्रखंड अधिकतम सात लाभुकों को बस क्रय पर अनुदान का लाभ दिया जाएगा
रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह