Bihar Politics: प्रशांत किशोर की पहली पराजय..! 2 अक्टूबर को सियासी धमाका करने से पहले ही मान ली हार ? JDU का बड़ा खुलासा

Bihar Politics: प्रशांत किशोर की पहली पराजय..! 2 अक्टूबर को सियासी धमाका करने से पहले ही मान ली हार ? JDU का बड़ा खुलासा

Bihar Politics :  प्रशांत किशोर का जनसुराज अभियान दो अक्टूबर को राजनीतिक दल के स्वरूप में परिवर्तित हो जाएगा। अब तक यह सामाजिक अभियान था और अब आगे पॉलिटिकल पार्टी हो जाएगी. चुनावी राजनीति में प्रशांत किशोर की प्रत्यक्ष भागीदारी होगी. प्रशांत किशोर दो अक्टूबर को राजधानी के वेटनरी ग्राउंड में राजनीतिक दल का गठन करेंगे. दावा किया जा रहा है कि जनसुराज किसी व्यक्ति, परिवार जाति या वर्ग का न होकर, बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए संकल्पित लोगों का दल होगा. हालांकि जेडीयू ने प्रशांत किशोर (PK) पर जबर्दस्त प्रहार किया है. जेडीयू ने पीके की पहली पराजय का खुलासा किया है.

वेटनरी ग्राउंड में पीके का प्रोग्राम

 गांधी जयंती (2 अक्टूबर) पर पटना में वेटनरी कॉलेज के मैदान में बड़े समारोह का आयोजन कर जनसुराज को राजनीतिक पार्टी का चोला पहनाया जायेगा. इसके पहले दो मई 2022 को जनसुराज अभियान की परिकल्पना हुई थी. प्रशांत किशोर ने बिहार के विभिन्न जिलों में पदयात्रा की. पूरे बिहार में जनसंपर्क के बाद निर्णय लिया गया है कि राज्य में व्यवस्था परिवर्तन के लिए इस अभियान को राजनीतिक दल का स्वरूप दिया जाए। पहले बताया गया था कि पटना के गांधी मैदान में बड़ा कार्यक्रम कर राजनैतिक दल का गठन किया जायेगा. हालांकि अब स्थल को बदल दिया गया है और गांधी मैदान से छोटे स्थल वेटनरी ग्राउंड में कार्यक्रम किया जा रहा है. जेडीयू ने इस पर धऱ लिया है. 

प्रशांत किशोर की हुई पहली पराजय- जेडीयू 

बिहार की सत्ताधारी पार्टी जेडीयू ने प्रशांत किशोर पर तीखा हमला बोला है. पीके को मीडिया का डार्लिंग करार दिया गया है. जेडीयू के प्रदेश प्रवक्ता अरविंद निषाद ने प्रशांत किशोर पर तंज कसा है. नीतीश कुमार की पार्टी के प्रवक्ता ने एक्स पर लिखा है, '' मीडिया के डार्लिंग बने हुए हैं @PrashantKishor जी. PK का पहला पराजय...2 October 2024 को गांधी मैदान में पार्टी की घोषणा करने वाले अब वेटनेरी कॉलेज के ग्राउंड में पार्टी की घोषणा करने की बात कही है.'' 

इधर, जन सुराज अभियान के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने 2 अक्टूबर को दल बनने से पहले पटना स्थित जन सुराज कैंप में आज रविवार को प्रेस वार्ता को संबोधित किया। प्रेस से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि जन सुराज अभियान 2 अक्टूबर को एक राजनीतिक दल बनने जा रहा है। दल का स्थापना कार्यक्रम पटना के वेटनरी कॉलेज मैदान में दोपहर 2 बजे होगा। इस कार्यक्रम में जन सुराज से जुड़े बिहार भर के लोग आ रहे हैं। प्रशांत ने बताया कि 2 अक्टूबर को पार्टी की स्थापना के दिन जन सुराज के नेता यानी अध्यक्ष, नेतृत्व परिषद और पार्टी के संविधान की घोषणा भी की जाएगी। उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि वो न तो इस दल के नेता होंगे और नहीं नेतृत्व परिषद में शामिल होंगे। प्रशांत के मुताबिक वो पहले की तरह ही दल बनने के बाद भी बिहार की पदयात्रा करते रहेंगे। उन्होंने ये भी बताया कि दल बनने के बाद अगले साल की शुरुआत में फरवरी-मार्च के महीने में पटना के गांधी मैदान से जन सुराज बिहार के समग्र विकास के लिए अपना ब्लूप्रिंट जारी करेगा और बिहार के लोगों को बताया जाएगा कैसे बिहार भी देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो सकता है। बिहार के हर एक पंचायत का अलग-अलग घोषणापत्र भी जारी किया जाएगा।


Editor's Picks