Bihar Politics: अचानक दिल्ली रवाना हुए CM नीतीश, पीएम मोदी सहित कई NDA नेताओं से कर सकते हैं मुलाकात
Bihar Politics: बिहार की राजनीति से बड़ी खबर सामने आ रही है। रविवार को सीएम नीतीश अचानक दिल्ली के लिए रवाना हो गए हैं। सीएम नीतीश के अचानक दिल्ली दौरे पर जाने से बिहार की सियासी हलचल तेज हो गई है। सीएम नीतीश रविवार को सुबह-सुबह पटना से दिल्ली के लिए रवाना हुए हैं। सीएम नीतीश के दिल्ली जाने से राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई है।
दरअसल, बिहार विधानसभा चुनाव के कारण बिहार की सियासत गरमाई हुई है। इसी बीच सीएम नीतीश का अचानक दिल्ली दौरा कई सवाल खड़े कर रहे हैं। बीते दिन केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंचे थे। वहीं जेपी नड्डा के जाने के तुरंत बाद सीएम नीतीश के दिल्ली जाने से सियासी हलचल तेज है।
सूत्रों की मानें तो दिल्ली में नीतीश कुमार के कई राजनीतिक हस्ती से मुलाकात होने की संभावना है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दिल्ली रवाना होने से बिहार में राजनीति सरगर्मी में बढ़ गई है। सीएम नीतीश जदयू के बड़े नेताओं के साथ साथ बीजेपी के भी कई दिग्गज नेताओं से मिल सकते हैं।
पटना से रंजन की रिपोर्ट