Bihar Politics: इतना बेशर्म मुख्यमंत्री है... उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किसे कहा बेशर्म सीएम, बस ड्रामा कर रहा....
Bihar Politics: देश की सियासत गरमाई हुई है। सभी पार्टी के नेता एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। वहीं आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने वाले हैं। जिसको लेकर बीजेपी सहित तमाम लोग उन पर निशाना साध रहे हैं। इसी कड़ी में बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को बेशर्म मुख्यमंत्री करार दिया है।
सम्राट चौधरी ने केजरीवाल पर हमला बोलते हुए कहा कि, नाखून कटाकर शहीद होना इसी को कहते हैं। दो महीने में चुनाव का घोषणा होना है और ये नियम कहता है, चुनाव आयोग की आप 6 महीने के पहले इलेक्शन कमीशन के अधीन होते हैं। ये नाखुन कटाकर शहीद होना है।
डिप्टी सीएम ने कहा कि, केजरीवाल का मतलब- भ्रष्टाचारी, शराब बेचने वाला मुख्यमंत्री। उन्होंने कहा कि, जेल में रहकर भी ये लालू जी से भी ऊपर है, लालू जी को हमलोग देश का भ्रष्टम नेता मानते थे लेकिन केजरीवाल इतना बेशर्म मुख्यमंत्री हैं। जेल में रह कर मुख्यमंत्री रहे और जेल से बाहर आकर ड्रामा कर रहे हैं कि हम मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे रहे हैं।