Bihar Road Accident: समस्तीपुर में कार-ऑटो की भीषण टक्कर, तीन की मौत, 5 घायल

Bihar Road Accident: समस्तीपुर में कार-ऑटो की भीषण टक्कर, तीन की मौत, 5 घायल

Bihar Road Accident: बिहार में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक के बाद एक सड़क दुर्घटना में लोगों अपनी जान गंवा रहे हैं। ताजा मामला समस्तीपुर का है। जहां सड़क दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है। दरअसल, पूरा मामला जिले के उजियारपुर थाना के जनकपुर में नेशनल हाइवे-28 का है। बताया जा रहा है कार और ऑटो में जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। 

जानकारी अनुसार मुसरीघरारी की ओर से दलसिंहसराय की ओर ऑटो तो वहीं दलसिंहसराय से मुसरीघरारी की ओर से कार आ रही थी। इसी बीच जनकपुर में एनएच 28 पर तेज रफ्तार कार ने ऑटो में टक्कर मार दी। इस टक्कर में ऑटो सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में दो महिल और एक पुरुष शामिल है। वहीं कार और ऑटो चालक सहित दो अन्य लोग गंभीर रुप से घायल है।

घटना बुधवार(2 अक्टूबर) दोपहर 12 बजे की बताई जा रही है। घायलों को आनन-फानन में दलसिंहसराय अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फिलहाल मृतकों की पहचान नहीं हो सकी है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची उजियारपुर थाने की पुलिस मामले का जांच कर रही है।  बताया जा रहा है कि एक महिला और पुरुष की मौत मौके पर ही हो गई थी तो वहीं एक महिला की मौत अस्पताल ले जाने के दौरान हो गई। 


वहीं इस दुर्घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने एनएच जामकर आवागमन बाधित कर दिया। घटना में कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया तो वहीं ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं घायलों में कार का चालक दरभंगा जिला के बहादुरपुर थाना के कबीरपुर गांव निवासी सूर्यमोहन झा (46), विभूतिपुर थाना के मुस्तफापुर के राजकुमार पासवान (25), विभूतिपुर के ही समर्था कल्याणपुर के सुरेंद्र पासवान (40), दलसिंहसराय के बसधिया का राजनं कुमार राय (24) शामिल है। सूर्यमोहन झा कार का चालक बताया गया है। जो कोलकाता से दरभंगा जा रहा था।

Editor's Picks