बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के शुरू हुए मतदान, 157 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला, 56 हजार वकील मतदाता

बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के शुरू हुए मतदान, 157 उम्मीदवारों की किस्मत का होगा फैसला,  56 हजार वकील मतदाता

पटना. बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के 25 सदस्यों को चुनने के लिए पटना हाईकोर्ट समेत पूरे राज्य में आज  20 दिसंबर, 2023 को राज्य के अधिवक्ता मतदाता मतदान कर रहे है। मतदान की शुरुआत धीमी रही। राज्य  में वकील मतदाताओं  की संख्या लगभग 56 हजार है। इस चुनाव में भाग लेने वाले उम्मीदवारों की संख्या 157 है। इनमें  प्रमुख है बार कॉउन्सिल ऑफ इंडिया के चेयरमैन मनन कुमार मिश्रा, बिहार राज्य बार काउंसिल के अध्यक्ष रमाकांत शर्मा, वरीय अधिवक्ता योगेश चन्द्र वर्मा, प्रेम कुमार झा, धर्मनाथ प्रसाद यादव, प्रेमनाथ ओझा, राजीव शरण, अलका पाण्डेय, जीतेन्द्र नारायण सिन्हा समेत कई निवर्तमान व नये उम्मीदवार इस चुनावी संघर्ष में अपनी किस्मत आजमा रहे है।

आज के मतदान में वकील मतदाताओं के  मतदान के लिए 158 मतदान केंद्र बनाये गये है। साथ ही  सुरक्षा के भी पूरा व पुख्ता इंतजाम किया गया है। बिहार राज्य बार कॉउन्सिल के उम्मीदवारों के चुनाव के लिए  मतदान सुबह 10 बजे शुरु हो कर शाम 5 बजे तक चलेगा है। 

मतों की गिनती का कार्य  27 दिसंबर, 2023  से बिहार राज्य बार काउंसिल भवन में किया जाएगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार 31 दिसंबर, 2023 व 1 जनवरी, 2024 को मतगणना कार्य नहीं होगा।

Editor's Picks