बाइक सवार बदमाशों ने व्यावसायी से छीना 1.20 लाख रुपये से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

गया. सिविल लाइन थाना क्षेत्र के महारानी बस स्टैंड के समीप सरोगी पेट्रोल पंप के पास पल्सर बाइक सवार झपट्टा मार अपराधियों ने एक अचार व्यावसायी से 1 लाख 20 हजार रुपए लूट लिये. दिनदहाड़े चलते राह पर पल्सर बाइक सवार अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है.

पीड़ित आचार व्यावसायी रेवती कांत पांडेय का कहना है कि चंदौती पंजाब नेशनल बैंक से 1 लाख 35 हजार रुपए निकासी किए और बैग में 1 लाख 20 हजार रुपये रखे. बाकी की रकम पॉकेट में रख लिए. बैंक से रुपए की निकासी करने के बाद लौट ही रहे थे कि महारानी बस स्टैंड के समीप सरोगी पेट्रोल पंप के पास झपट्टा मारकर रुपए से भरा बैग लेकर भाग गया.

पीड़ित अचार व्यवसायी विष्णुपद थाना क्षेत्र के माड़नपुर के रहने वाला है, जो इसी व्यवसाई से अपने परिवार का भरण पोषण करते हैं. वहीं इस संबंध में अचार व्यवसाई ने लूट की घटना की लिखित शिकायत सिविल लाइन थाने में की है.