भागलपुर में बाईक चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश, 7 बाईक पुलिस ने किया बरामद, 5 चोरों को किया गिरफ्तार
BHAGALPUR : भागलपुर पुलिस जिले में लगातार हो रहे बाईक चोरी की घटनाओं को लेकर पुलिस प्रशासन सख्त दिख रही है। इसी कड़ी में लगातार सघन गश्ती एवं चोरी छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। हाल के दिनों में शहरी क्षेत्रों में बाईक चोरी की घटना में बढ़ोतरी को देखते हुए इस पर अंकुश लगाने के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई।
उक्त टीम एवं डी०आई०यू० के द्वारा तकनीकी एवं मानवीय सूचनाओं के आधार पर चोरी की गई 7 बाईक बरामद किया गया और 5 बाईक चोर को गिरफ्तार किया गया। जिनमें मिथिलेश कुमार यादव,पांडव कुमार यादव,सौरभ कुमार,मोहम्मद बादल और मोहम्मद रिजवान शामिल है जो सभी सभी भागलपुर जिला से है।
इस मामले में तिलकामांझी थाना में सुसंगत धाराओं में कांड दर्ज की गई है। गिरफ्तार व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है। वही न्यायिक हिरासत में भेजने की प्रक्रिया करते हुए अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। संभावना जताई जा रही है की इससे जिले में बाइक चोरी की घटनाओं में कमी आयेगी।
भागलपुर से बालमुकुन्द की रिपोर्ट