भाजपा का तेजस्वी के राजद पर प्रहार,कृष्ण कुमार सिंह ने आरजेडी को बताया माय बाप की पार्टी

पटना:   लोकसभा चुनाव 2024 के चुनाव को लेकर  राजनीति दलों में  वार-प्रतिवार का दौर शुरू हो गया है.  इसी क्रम में भाजपा ने राजद पर करारा प्रहार किया है. भारतीय जनता पार्टी के बिहार विधान परिषद् के पूर्व सदस्य और  प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह उर्फ कुमार साहब ने राजद पर प्रहार करते हुए कहा कि आधुनिकता के युग में भी राजद लोगों को लालटेन युग में रखना चाहती है.

भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य कृष्ण कुमार सिंह ने राजद को माय बाप की पार्टी बताया है. उन्होंने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा है कि " माय बाप की पार्टी, राजद , जो चकोर, स्थिर धरती को लालटेन  युग में ही रखना चाहता है!"

नीतीश कुमार की सरकार से अलग होने के बाद तेजस्वी यादव 20 फरवरी से जन विश्वास यात्रा के तहत बिहार के विभिन्न जिलों के दौरे पर हैं. मुजफ्फरपुर से उन्होंने जनविश्वास यात्रा की शुरुआत की. वहीं भाजपा ने राजद पर हमला तेज कर दिया है. एक तरफ जन विश्वास यात्रा के दौरान तेजस्वी ने राजद को  सिर्फ माई (MY) की पार्टी है नहीं बल्कि  बाप(BAAP)की पार्टी बताया है. BAAP का मतलब समझाते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी ने कहा कि यहां B का मतलब है – बहुजन, A का मतलब -अगड़ा, A का मतलब – आधी आबादी, P का मतलब -पुअर या गरीब. राजद इन सबकी पार्टी है. तो वहीं  भाजपा के पूर्व एमएलसी कृष्म कुमार सिंह ने आरजेडी को माय बाप की पार्टी बताया है.

बहरहाल जैसे जैसे लोकसभा के चुनाव की रणभेरी बजने का समय निकट आ रहा है पक्ष और विपक्ष ने हमला तेज कर दिया है.