पत्नी के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे भाजपा के मंडल महामंत्री को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, नालंदा जिले की है घटना

 पत्नी के साथ गंगा स्नान के लिए जा रहे भाजपा के मंडल महामंत्री को दिनदहाड़े बदमाशों ने मारी गोली, नालंदा जिले की है घटना

NALANDA : रहुई थाना इलाके के बिहटा सरमेरा पथ पर हवनपुरा गांव के समीप बेखौफ बदमाशों ने भाजपा नेता को गोली मार दिया जिससे वे गंभीर रूप से जख्मी हो गया । जख्मी देकपुरा निवासी जयराम सिंह का पुत्र संदीप कुमार उर्फ सोनल सिंह हैं। जख्मी भाजपा रहुई मंडल के महामंत्री के पद पर है और सक्रिय कार्यकर्ता है । वे पिछली बार मुखिया का भी चुनाव लग चुके हैं। 

वे आज सुबह अपनी पत्नी स्वेता सिंह के साथ बाइक से गंगा स्नान के लिए बाढ़ जा रहे थे उसी वक्त हवनपुरा गांव के समीप बाइक से पीछा कर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगा जिससे एक गोली उन्हें लग गई । पत्नी का कहना है बदमाशों ने तीन फायरिंग किया जब तक वो कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाश गोली मारने के बाद रहुई की तरफ भाग गया।  जिसके बाद संदीप सिंह ने घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच कर इलाज के लिए सदर अस्पताल लाई । जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । 

रहुई थानाध्यक्ष नंदन सिंह ने बताया कि गोली मारने के कारणों का अभी पता नहीं चल पा रहा है । पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है । जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा ।

Editor's Picks