दिल्ली में आज से शुरू होगा BJP का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन, लोकसभा चुनाव को लेकर बनाई जाएगी रणनीति, पीएम कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित

PATNA: भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन आज यानी 17 फरवरी से दिल्ली के भारत मंडपम में शुरू होगा। इसमें पार्टी के देशभर से 11 हजार 500 से ज्यादा पदाधिकारी जुटेंगे। राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद की इस बैठक में लोकसभा चुनाव में जीत के लिए रोडमैप तैयार किया जाएगा। वहीं अधिवेशन में भाग लेने के लिए बिहार के दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा समेत सभी पार्टी के सभी विधायक और विधानपार्षद और सभी पदाधिकारी दिल्ली पहुंचे हैं।

जेपी नड्डा करेंगे उद्घाटन

जानकारी अनुसार राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ प्रगति मैदान के भारत मंडपम में होगा। कार्यक्रम की शुरूआत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने के लिए पंजीकरण सुबह 11 बजे से किया जाएगा तथा उद्घाटन सत्र दोपहर तीन बजे प्रारंभ होगा। वहीं शनिवार को फर्स्ट हाफ में डेलिगेट्स की मीटिंग होगी जिसमें पीएम मोदी भी मौजूद रह सकते हैं। 

पीएम करेंगे संबोधित

सूत्रों की माने तो अधिवेशन के दौरान राजनीतिक प्रस्ताव पर चर्चा होगी और लोकसभा चुनाव की दृष्टि से विचार विमर्श होगा। इस दौरान विभिन्न राज्यों में हो रही चुनावी तैयारियों का भी प्रेजेंटेशन होगा।  अधिवेशन का समापन सत्र कल दोपहर 2 बजे से आयोजित किया जाएगा। जानकारी के अनुसार इस सत्र में उपस्थित कार्यकर्ताओं को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी संबोधित करेंगे।

मोदी सरकार की विकास यात्रा पर लगेगी प्रदर्शनी

बताया जा रहा है कि, बीजेपी की इस महाबैठक के दौरान दो प्रस्ताव लाए जा सकते हैं। पहला- विकसित भारत : मोदी की गारंटी पर हो सकता है, जबकि दूसरा राम मंदिर से जुड़ा माना जा रहा है। ऐसा बताया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे भारत मंडपम पहुंचेंगे। वहां वह बीजेपी और मोदी सरकार की विकास यात्रा पर लगी प्रदर्शनी में जाएंगे। इस प्रदर्शनी में पिछले 10 साल की विकास यात्रा का जिक्र होगा। वहीं लोकसभा चुनाव में एनडीए के 400 प्लस सीटें जीतने के टारगेट को नजर में रखते हुए देशभर से पदाधिकारी आ रहे हैं।  

दिल्ली से धीरज की रिपोर्ट