सरकारी अनाज को कालाबाजारी करना पीडीएस दुकानदार को पड़ा महंगा, प्राथमिकी दर्ज, जल्द होगी गिरफ्तारी

गया में आए दिन जन वितरण प्रणाली दुकानदारों की मनमानी का मामला प्रकाश में आते रहती है,कार्डधारियों पर शोषण और सरकार के सरकारी अनाज को गोपनीय तरीके से विक्री का मामला आते रहती है,एक ओर जहा सरकार गरीबों और असहाय परिवारों के लिए निशुल्क राशन दे रही है. वही दूसरी ओर पीडीएस दुकानदार सरकार के दामन को धुमैली करने में लगे है,देश के प्रधानमंत्री का सपना है की गरीबों को निशुल्क और प्रयाप्त मात्रा में राशन मिले,लेकिन अधिकारियों की मिलीभगत के कारण पीडीएस दुकानदार नियम के अनुसार राशन का वितरण नही करते हैं.

ताजा मामला चेरकी थाना इलाके के नावां टोला स्थित सवलचक की है जहा पीडीएस दुकानदार कुंदन कुमार पर कालाबाजारी करने का आरोप लगा था,कुंदन कुमार के विरुद्ध सदर अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में शिकायत दर्ज कराया गया था,वही  जांच के क्रम में ई पोस मशीन में खदान के मात्रा कम पाया गया,जांच के उपरांत चावल और गेहूं की मात्रा 88.21 क्विंटल कम पाया गया पीडीएस दुकानदार से कई बार स्पष्टीकरण मांगा गया लेकिन कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिली जिसे देखते हुए बोधगया आपूर्ति पदाधिकारी शशिकांत कुमार ने मंगलवार को चेरकी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है.

इस मामले में चेरकी थाना प्रभारी ने बताया की अनाज कालाबाजारी के आरोप में एमओ के द्वारा शिकायत दर्ज कराई गई है,वही पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मामले को दर्ज किया जिसका कांड संख्या 12/24 है.थाना प्रभारी ने कहा की बहुत जल्द ही कालाबाजारी करने वाले पीडीएस दुकानदार को पुलिस अपने हिरासत में ले लेगी.

रिपोर्ट-संतोष कुमार