दानापुर के मैरेज हॉल में खूनी खेल, दूल्हे के जीजा, भाई को गोलियों से भूना, दोनों की मौत
पटना- राजधानी पटना के दानापुर में खगौल रोड स्थित एक मैरेज हॉल में देर रात अपराधियों ने शादी समारोह के दौरान दूल्हे के बड़े भाई और बहनोई की गोली मारकर मर्डर कर दी। मृतकों की पहचान गोल्डन सिंह और सर्वेंद्र कुमार सिंह के रूप में हुई है। दोनों जमुई के मलयपुर के रहने वाले थे। इस घटना के वक्त मैरेज हॉल के अंदर जयमाल चल रहा था।
इसी दौरान मैरेज हॉल के बाहर चार बाइक पर बैठे आठ की संख्या में बदमाशों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी। फायरिंग की आवाज सुन दूल्हे के चाचा बाहर आये तो देखा दो लोगों को गोली लगी है। बदमाशों ने जब उनपर भी फायरिंग की तो वे हॉल के अंदर भागे, जानकारी के अनुसार अपराधियों ने 6 गोलियां मारी है। गोली मारने वाले में विक्की और उसके साथी है। दो अपने भाई और साला अमित कुमार के साड़ी में सामिल होने जमुई से खागौल रोड स्थित रुद्रा मारेज हाल आइए थे।
जहां शादी विवाह के दौरान मुन्ना यादव,विक्की यादव और सुभम अपने दोस्तों के साथ कहा सुनी हो गई उसके बाद यह लोग अपने 8 दोस्तों के साथ आया और जयमाला के दौरान पिस्टल से ताबड़तोड़ गोलियां बरसाने लगा। उसी दौरान गोल्डन और सवेन्द्र को गोली मार कर जाता कर दिया और गोलियां बरसाते फरार हो गया। यह घटना रात तकरीबन 1 बजे के आसपास का बताया जा राज है। हत्या के पीछे शादी समारोह में आपसी विवाद सामने आ रहा है। जिसकी जांच पुलिस कर रही है।
रिपोर्ट- सुमित कुमार