BIG BREAKING : छपरा में सरयू नदी में पलटी नाव, तीन लोगों की डूबने से हुई मौत, 16 लोग हुए लापता
CHAPRA : छपरा में सरयू नदी में बड़ा नाव हादसा हुआ है। इस घटना में 3 लोगों की अभी तक मौत हो गई है। जिनका शव बरामद किया गया है। हादसे के बाद 14 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है की सभी लोग खेत में मजदूरी कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान यह हादसा हुआ है।
बता दें की छपरा के मांझी में बुधवार की शाम नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया है। मटियार घाट पर सरयु नदी में नाव डूबी है। जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गयी है।
सारण के जिलाधिकारी अमन समीर ने बताया की नाव पर 19 लोग सवार थे, जो खेती कर लौट रहे थे। जिसमें 10 लोग ज़िंदा बच गये 7 लोग लापता है। 2 लोगो का शव बरामद किया गया है।
छपरा से शशि सिंह की रिपोर्ट
Editor's Picks