हिंदी डायलॉग का भोजपुरी तड़का फिर बन जायेगा आपका दिन

बॉलीवुड में मूवी की जान होती हैं उसका डायलॉग, जब तक मूवी में भारी भरकम डायलॉग ना हो तब तक बॉलीवुड का असली मज़ा नहीं आता है. हिंदी सिनेमा में कुछ ऐसे डायलॉग भी रह चुके जो आज तक ज़ुबान पर चढ़े हुए है और बड़े शान से हम दूसरों के सामने ये डायलॉग बोल देते हैं. सही समय देख कर सही डायलॉग बोलकर हम सुपर हीरो बन जाते हैं दोस्तों के सामने.

सोचिये अगर बॉलीवुड के फेमस डायलॉग पर भोजपुरी तड़का लग जाए तो कैसा होगा.  हम आज आपको यही स्पेशल डिश देने वाले है.

मेरे पास माँ है 



जब एक बार मैंने कमिटमेंट कर दिया तो फिर..... 



कि...कि...किरण मैं तुमसे प्यार करता हूँ



मैं तुम्हारे बच्चे की माँ बनने वाली हूँ



बदला तो जरूर पूरा होगा 



मैं तुम्हें भूल जाऊ ये हो नहीं सकता 



जा सिमरन जा, जी ले अपनी ज़िन्दगी 



पलट-पलट