Bollywood News : सलमान खान ने पहनी 167 करोड़ की घड़ी, 700 हीरों से जड़ी है भाईजान की वॉच

Bollywood News : सलमान खान ने पहनी 167 करोड़ की घड़ी, 700 हीरों से जड़ी है भाईजान की वॉच

Bollywood News : बॉलीवुड के अभिनेता सलमान खान अक्सर किसी न किसी वजह से चर्चा में बने रहते हैं। अब एक बार फिर सलमान खान एक वायरल वीडियो के कारण चर्चा में हैं। सोशल मीडिया पर सलमान खान का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में देखा जा रहा है कि सलमान खान हीरों की पहनी हुई घड़ी दिखा रहे हैं। मार्केट में इस घड़ी की कीमत करीब 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 167 करोड़ रुपये है। सलमान खान की घड़ी में 700 से अधिक हीरे हैं।  सोशल मीडिया पर इस वीडियो को मशहूर अमेरिकन जूलरी डिजाइनर जैकब अराबो ने पोस्ट किया है।

वहीं अपने इस वीडियो के साथ मशहूर अमेरिकन जूलरी डिजाइनर जैकब ने एक पोस्ट भी लिखा है। अपने पोस्ट में जैकब ने बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की जमकर की है। उन्होंने अपनी पोस्ट लिखा है कि 'मैंने कभी किसी को अपना बिलियनेयर पहनने नहीं दिया है , लेकिन सलमान खान इस मामले में अपवाद हैं।' बता दें कि यह घड़ी एक्सक्लूसिव 'बिलियनेयर' कलेक्शन का हिस्सा है जो अपनी भव्यता और रिकॉर्ड-तोड़ कीमत के लिए जानी जाती है। इस पोस्ट पर सलमान के फैन्स ने लिखा है- इसे सलमान ने पहन ली तो समझिए ये घड़ी बेशकीमती हो गई।


मशहूर अमेरिकन जूलरी डिजाइनर जैकब अराबो की कंपनी के अधिकारिक वेबसाइट पर बताया गया कि ये घड़ी में 700 से अधिक पन्ना-कट हीरे से सजी है। ये भी बताया गया है कि इस घड़ी को काफी लिमिटेड नंबर्स में तैयार किया गया है और इनके कुछ ही पीस बनाए गए हैं। 

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि जैकब अराबो द्वारा शेयर किया गया सलमान खान का यह वीडियो राधिका औऱ अंनत अंबानी के शादी की है। हलाकिं इस बात का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है कि सलमान खान ने यह घड़ी खरीद लिया है या फिर वो  जैकब अराबो के घड़ी को सिर्फ ट्राई कर रहे थे।

रितीक की रिपोर्ट 

Editor's Picks