डिजास्टर रही बड़े मियां छोटे मियां के निर्माता-निर्देशक के बीच लड़ाई तेज, एक दूसरे पर लगाया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

डिजास्टर रही बड़े मियां छोटे मियां के निर्माता-निर्देशक के बीच लड़ाई तेज, एक दूसरे पर लगाया करोड़ों की धोखाधड़ी का आरोप

PATNA : लगभग 300 करोड़ की लागत से बनी फिल्म बड़े मियां छोटे मियां कमाई के मामले में डिजास्टर साबित हुई। फिल्म के मेकर्स को भारी नुकसान का सामना करना पड़ा। वहीं अब इस फिल्म को लेकर निर्माता और निर्देशक के बीच आमने सामने की लड़ाई शुरू हो गई है। जहां फिल्म के निर्देश अली अब्बास जफर ने निर्माता वाशु भागनानी पर फिल्म का फीस नहीं देने का आरोप लगाया है। वहीं वासू ने भी अली पर करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने की बात कही है। 

बता दें कि दो दिन पहले ही यह खबर सामने आई थी की पूजा एंटरटेनमेंट के फाउंडर और मशहूर फिल्म प्रोड्यूसर वासु भगनानी ने फिल्म डायरेक्टर अली अब्बास जफर के 7.3 करोड़ रुपए अटका कर रखे हैं। जिसको लेकरअली ने वासु के खिलाफ डायरेक्टर एसोसिएशन में शिकायत भी दर्ज कराई है।

इसके बाद वासु ने भी डायरेक्टर अली पर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' की शूटिंग के दौरान अबू धाबी अधिकारियों से पाए गए सब्सिडी फंड का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। । वाशु भगनानी और जैकी भगनानी की शिकायत के अनुसार अली अब्बास जफर समेत अन्य पर 9.50 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, फंड का दुरुपयोग, आपराधिक साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और उत्पीड़न जैसे कई गंभीर अपराधों का आरोप लगाया है। साथ ही शिकायत में यह भी शामिल है कि आरोपियों ने अबू धाबी में एक फ्रॉड कंपनी की मदद से इन पैसों का इस्तेमाल किया है। वासु इस मामले में अली के खिलाफ पुलिस कम्प्लेन दर्ज करवाने भी गए थे पर उनकी FIR दर्ज नहीं हुई।

बुरी तरह फ्लॉप हुई थी फिल्म

बता दें कि अक्षय कुमार और टाइगर श्राफ स्टारर फिल्म का बजट लगभग तीन सौ करोड़ रुपए था। जिसमें एक्शन सीन्स पर करोड़ों रुपए खर्च किए गए थे। लेकिन, फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर वैसी कमाई नहीं की, जैसा कि मेकर्स को उम्मीद थी। फिल्म बुरी तरह से फ्लॉप रही। जिसके बाद यह खबरें सामने आई थी कि अक्षय कुमार ने अपना फीस भी वापस कर दिया था।

Editor's Picks