BREAKING: एक और ट्रेन हादसा, डबल डेकर ट्रेन हो गई डिरेल, यात्रियों में मचा हड़कंप, राजद ने बोला बड़ा हमला
PATNA: देश में एक के बाद एक ट्रेन हादसे लगातार हो रहे हैं। एक बार फिर बड़ा हादसा हुआ है। मिली जानकारी अनुसार गुरुवार को अहमदाबाद से मुंबई जा रही एमएमसीटी डबल डेकर ट्रेन डिरेल हो गई। घटना सुबह करीब 8. 50 बजे की बताई जा रही है। वहीं इस घटना को लेकर राजद ने रेल मंत्री पर बड़ा हमला बोला है।
दरअसल, पूरा मामला गोठानगाम रेलवे स्टेशन के पास का है। जहां अहमदाबाद से मुंबई जा रही MMCT डबल डेकर ट्रेन (12932) डिरेल हो गई। वहीं इस घटना के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। यात्रियों में हड़कंप मच गया। हालांकि इस घटना में किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ है।
जानकारी के अनुसार, यह घटना तब हुई जब ट्रेन का कपलर टूट गया। इस वजह से ट्रेन के कोच नंबर 07 और 08 चलती ट्रेन से अलग हो गए। हालांकि, ट्रेन की गति धीमी होने के कारण बड़ी दुर्घटना टल गई और कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ। रेलवे अधिकारियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आवश्यक जांच शुरू की। प्रारंभिक रिपोर्ट्स के अनुसार, यह हादसा ट्रेन के कपलर में तकनीकी खामी के कारण हुआ। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि जांच की जा रही है और जल्द ही वैकल्पिक कपलर जोड़कर यात्रा को शुरू किया जाएगा।
वहीं इस घटना को लेकर राजद ने एक बार फिर केंद्र सरकार पर हमला बोला है। राजद ने इस हादसे का वीडियो ट्विट कर रेल मंत्री पर हमला बोला है। साथ ही राजद ने रेल मंत्री को रील मंत्री कह कर संबोधित किया है। राजद ने ट्विट कर लिखा कि, "अहमदाबाद से मुंबई जा रही डबल डेकर एक्सप्रेस दो हिस्सों में बँट गई! एक और ट्रेन दो हिस्सों में बँट गई थी, आधे डिब्बे इंजन के साथ एक तरफ, बाकी डब्बे एक तरफ! और रील-मंत्री बोलेंगे ऐसी छोटी मोटी घटनाएँ तो रोज़ ही होती हैं !"