दिल्ली विधानसभा में आज विश्वास मत पेश करेंगे अरविंद केजरीवाल, बढ़ी सियासी हलचल
DESK. एक बड़े सियासी हलचल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा की है कि वे शुक्रवार शाम विधानसभा में विश्वास मत रखेंगे। उन्हें ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा - 'विधानसभा में आज मैं विश्वास मत रखूँगा।'
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अचानक से यह फैसला लिया है. उनके इस फैसले से सियासी हलचल बढ़ गई है. दिल्ली राज्य विधानसभा में कुल 70 विधायक सदस्य हैं। फ़िलहाल संख्या बल के हिसाब से आम आदमी पार्टी के 62 विधायक हैं. वहीं भाजपा विधायकों की संख्या 8 है. ऐसे में अरविंद केजरीवाल के बहुमत को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.
दरअसल, पिछले दिनों आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि पार्टी के विधायकों को तोड़ने की कोशिश हो रही है. ऐसे सीएम ने ये फैसला किया है.