BREAKING: पांचवे चरण के मतदान से पहले मोतिहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 94 लाख रुपया किया बरामद, दो हिरासत में.....

MOTIHARI: मोतिहारी पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्टिव है। पुलिस लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रही है। इसी बीच मोतिहारी पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर के पास से 50 लाख रुपए जब्त किया है। मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र के गुप्त सूचना पर कार्रवाई की गई है। 

पुलिस ने भारत-नेपाल के रक्सौल बॉर्डर के पास 94 लाख रुपये जब्त किये. इसके साथ ही पुलिस ने रुपये गिनने की मशीन भी बरामद की है। इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया गया है और पूछताछ जारी है। कार्रवाई में पुलिस ने रक्सौल में एक व्यक्ति के आवास पर छापेमारी कर 94 लाख रुपया किया बरामद। पुलिस ने नोट गिनने वाला मशीन भी बरामद किया। पूछताछ में व्यक्तियों द्वारा अभी तक इतनी बड़ी राशि का कोई ठोस सबूत नहीं दिया गया। 

वहीं लगातार पुलिस छापेमारी जारी है। सदर एएसपी के नेतृत्व में यह कार्रवाई चल रही है। रक्सौल के नाला रोड में पुलिस कार्रवाई कर रही है। पुलिस ने इंडियन व नेपाली रुपया बरामद किया है। पूर्वी चंपारण जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने 94 लाख कैश जब्त होने की पुष्टि की है और कहा है कि इस मामले में हिरासत में लिए गये लोगों से पूछताछ जारी है, रकम बढ़ भी सकती है। एसपी ने कहा कि पहली नजर में ये हवाला कारोबार से जुड़ा हुआ मामला लग रहा है।

पुलिस के मुताबिक जो 94 लाख कैश जब्त किया गया है, उसमें भारतीय और नेपाली दोनों करेंसी हैं। पुलिस का कहना है हिरासत में लिए गए लोगों से पूरी पूछताछ के बाद ही पता चल सकेगा कि कैश कहां से लाया जा रहा था और इसे कहां पहुंचाया जाना था। चेकिंग अभियान के दौरान ही रक्सौल में बनाए गये चेकपोस्ट पर जब एक वाहन की चेकिंग की गयी तो 94 लाख रुपये कैश बरामद हुए।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट