BREAKING- नवादा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, स्कूल बस पलटी ,3 बच्चे बुरी तरह जख्मी, अभिभावकों का हंगामा

BREAKING-  नवादा में दिखा तेज रफ्तार का कहर, स्कूल बस पलटी ,3 बच्चे बुरी तरह जख्मी, अभिभावकों का हंगामा

नवादा में तेज रफ्तार में अचानक एक स्कूल बस पलटी मारने से 3 बच्चे बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। जिसे सरकारी अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है। बताया जाता है कि बस में एक दर्जन बच्चे सवार थे और कुछ लोगों को हल्की चोट लगी है।

 स्थानीय लोगों ने जैसे ही बस पलटी मारते देखा सभी लोग वहां पर पहुंचकर बस में से सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकल गया है। जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। 

बताया जाता है कि रोड के किनारे बारिश होने के काफी कीचड़ हो गया है। जिसके कारण ही बस की चक्का स्लिप कर गई और सीधा बस पलटी मार दिया। रोड के किनारे पानी में जाकर बस पलटी मारी है।

बस पलटी करने के बाद आक्रोशित लोगों के द्वारा बस चालक को पकड़ लिया गया है और फिर बच्चों की परिजन के द्वारा हंगामा की जा रही है।

रिपोर्ट- अमन कुमार

Editor's Picks