BREAKING: मोतिहारी में सनकी पति ने सुबह किया पत्नी का सर कलम, और फिर रेत दी तीन बेटियों की गर्दन, शाम को ट्रेन के आगे कूद कर दे दी जान
MOTIHARI: मोतिहारी में पत्नी और तीन बेटियों को धारदार हथियार से काटकर हत्या करने वाला आरोपी इद्दू मिया ने खुदकुशी कर ली है। जानकारी के अनुसार आरोपी पिता ने सुगौली में ट्रेन से कटकर सुसाइड किया है। दरअसल, गुरुवार की देर रात में अपने घर में पत्नी अफरीना खातून और तीन बच्चियों की आरोपी ने हत्या कर दिया था। वहीं हत्या के बाद वह घर से फरार था। वहीं इद्दू को पकड़ने के लिए एसपी ने 15 हजार रुपया इनाम का भी घोषणा किया था।
वहीं मिली जानकारी के अनुसार सुगौली में शुक्रवार की देर रात इद्दू ने आत्महत्या कर लिया। जिसकी पुष्टि अरेराज डीएसपी रंजन कुमार ने किया है। बता दें कि, मोतिहारी पुलिस ने पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया में पति द्वारा पत्नी और तीन बेटियों की गल्ला रेतकर निर्मम हत्या करने वाले पति की सूचना देने वाले को 15 हज़ार इनाम देने की घोषणा किया था। मोतिहारी एसपी ने हत्यारा पति का फोटो जारी कर एक नम्बर भी जारी किया गया। जारी नम्बर पर निर्मम हत्यारा की सूचना देने वाले कि नाम गोपनीय रखते हुए इनाम देने की घोषणा किया गया था। वहीं पुलिस हत्यारे की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी भी कर रही थी।
इसी बीच खबर सामने आ रही है कि आरोपी ने ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली है। गौरतलब हो कि, मोतिहारी में शुक्रवार अहले सुबह चार लोगों की निर्मम हत्या की सूचना पर सनसनी फैल गयी। पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया गांव में इद्दु मिया के घर मे उसकी पत्नी और तीन बेटियों की गला रेत हत्या कर एक ही बिछावन पर शव रखकर फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना पर घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों की सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर सहित कई थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुच जांच में जुटी गई।
वहीं मृतक की पहचान पहाड़पुर थाना क्षेत्र के बाबरिया निवासी इद्दु मिया की पत्नी आफरीन खातून,पुत्री अबरुन खातून,शबरुन खातून,व सहजादी खातून के रूप में किया गया। सभी का गला रेतकर निर्मम हत्या किया गया है। वहीं पुलिस शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई में जुटी गई। ग्रामीणों के अनुसार इद्दु मिया लगभग चार वर्ष पूर्व अपनी एक बेटी को ट्रेन से जिंदा फेक हत्या कर दिया था। जिस मामले में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया था। कुछ दिन पूर्व ही वह जेल से छूट कर आया था। वही इद्दु मिया की यह दूसरी शादी थी। पहले शादी से उसको दो पुत्र थे। पत्नी के मरने के बाद वह दूसरी शादी किया था। ग्रामीणों के अनुसार इद्दु मिया सनकी था।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट