Patna Metro: पटना मेट्रो से जुड़ी बड़ी खबर, मलाही पकड़ी स्टेशन का भवन तैयार, यात्रियों को मिलेगी ये सारी सुविधाएं
Patna Metro: पटना मेट्रो का मलाही पकड़ी स्टेशन का पहला भवन तैयार हो गया है। यहीं से सबसे पहले मेट्रो ट्रेन दौड़ेगी। यात्रियों को यहां लिफ्ट-एस्केलेटर सहित ये सभी सुविधाएं दी जाएगी।

Patna Metro: राजधानी की बहुप्रतीक्षित पटना मेट्रो की शुरुआत अब बस कुछ ही दिनों की दूरी पर है। 15 अगस्त से पटना मेट्रो का परिचालन न्यू पाटलिपुत्र बस टर्मिनल से मलाही पकड़ी स्टेशन तक शुरू हो जाएगा। इस प्राथमिक कॉरिडोर के तहत मलाही पकड़ी स्टेशन पर काम अब अंतिम चरण में है। स्टेशन भवन तैयार हो चुका है और अब वहां फिनिशिंग वर्क, लिफ्ट-एस्केलेटर लगाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
मलाही पकड़ी स्टेशन की खासियत
यह प्राथमिक कॉरिडोर के चार चालू होने वाले स्टेशनों में से एकमात्र दो मंजिला स्टेशन होगा। स्टेशन पर चार प्रवेश और निकास द्वार, 4-4 लिफ्ट और एस्केलेटर लग रहे हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए कंक्रीट की सीढ़ियां और रैंप भी बनाए जा रहे हैं। स्टेशन भवन हनुमान नगर रोड और पाटलिपुत्र स्टेडियम रोड के कॉर्नर पर बनाया गया है। इससे यात्रियों को सड़क पार करने की जरूरत नहीं होगी।
कैसे पकड़ेंगे मेट्रो?
यात्री भू-तल से स्टेशन में प्रवेश करेंगे फिर सीढ़ियों, रैंप या एस्केलेटर-लिफ्ट से प्रथम तल पर टिकट काउंटर तक जाएंगे। टिकट लेकर उसी तरह दूसरे मंजिल पर प्लेटफॉर्म पर पहुंचेंगे, जहां से मेट्रो पकड़ सकेंगे। वहीं मलाही पकड़ी स्टेशन पर पाटलिपुत्र स्टेडियम की तरफ भवन में वाहन पार्किंग की भी सुविधा होगी। स्टेशन के भवनों पर मेट्रो द्वारा दुकानों आदि का निर्माण कर किराए पर दिया जाएगा। ताकि राजस्व भी अर्जित किया जा सके।
लगभग एक लाख लोगों को सीधा लाभ
दोनों तरफ स्टेशन भवन बनने से मलाही पकड़ी इलाके के करीब एक लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। वे बिना सड़क पार किए आसानी से मेट्रो स्टेशन तक पहुंच सकेंगे। स्टेशनों के बीच की दूरी की बात करें तो मलाही पकड़ी से खेमनीचक तक की दूरी 1516.84 मीटर, खेमनीचक से भूतनाथ तक की दूरी 1016.02 मीटर, भूतनाथ से जीरो माइल तक की दूरी 1317.45 मीटर और जीरो माइल से पाटलिपुत्र बस टर्मिनल तक की दूरी 1437.57 मीटर है। हालांकि अभी शुरुआती चरण में खेमनीचक स्टेशन पर मेट्रो नहीं रुकेगी, क्योंकि उसका निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया है।