71TH BPSC : BPSC 71वीं परीक्षा की तारीख में बदलाव, अब 10 सितंबर को नहीं होगा एग्जाम, जानिए नया शेड्यूल
71TH BPSC : बिहार लोक सेवा आयोग ने 71वीं बीपीएससी परीक्षा की तारीख में बदलाव किया है। परीक्षा के लिए आयोग ने नया शेड्यूल जारी कर दिया है।

71TH BPSC : 71वीं BPSC परीक्षा की तारीख में बड़ा बदलाव किया गया है। परीक्षा पहले 10 सितंबर को होने वाली थी। वहीं अब परीक्षा की तारीख बदल दी गई है। अब परीक्षा 13 सितंबर को आयोजित होगी। बता दें कि, बीपीएससी 71वीं के लिए 470510 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है।
आयोग ने तिथि में किया बदलाव
दअरसल, बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने एक बार फिर अपनी 71वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा और सहायक प्रशाखा पदाधिकारी (AAO) परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया है। आयोग द्वारा बुधवार को जारी ताज़ा अधिसूचना के अनुसार, अब 71वीं प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर 2025 की बजाय 13 सितंबर 2025 को आयोजित की जाएगी। वहीं, एएओ परीक्षा, जो पहले 13 सितंबर को निर्धारित थी, अब 10 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।
इस कारण बदली डेट
- आयोग ने परीक्षा तिथियों में इस फेरबदल का कारण "अपरिहार्य प्रशासनिक कारण" बताया है। साथ ही उम्मीदवारों से आग्रह किया गया है कि वे नवीन कार्यक्रम के अनुसार अपनी तैयारी करें।
- लिखित परीक्षा में भी हो सकता है बदलाव
इन दोनों परीक्षाओं के लिए मुख्य लिखित परीक्षा 26 और 27 जुलाई 2025 को आयोजित करने का प्रस्ताव है। हालांकि आयोग ने यह भी स्पष्ट किया है कि प्रशासनिक कारणों से इन तिथियों में परिवर्तन संभव है।
इतने लोगों ने किया आवेदन
बीपीएससी की 71वीं संयुक्त भर्ती प्रक्रिया में इस बार रिकॉर्ड 4.70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं। आयोग इस अभियान के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 1298 रिक्त पदों को भरने जा रहा है।
150 अंकों की होगी परीक्षा
प्रारंभिक परीक्षा वस्तुनिष्ठ (MCQ) प्रकार की होगी, जिसमें सामान्य अध्ययन का एकमात्र प्रश्नपत्र होगा। यह परीक्षा 150 अंकों की होगी और कुल समय सीमा दो घंटे की तय की गई है। खास बात यह है कि प्रारंभिक परीक्षा केवल स्क्रीनिंग टेस्ट के रूप में आयोजित की जाएगी, यानी इसके अंक अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किए जाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
इस भर्ती अभियान के तहत राज्य के विभिन्न प्रशासनिक पदों जैसे—
- बिहार प्रशासनिक सेवा
- बिहार पुलिस सेवा
- बिहार वित्त सेवा
- आपूर्ति निरीक्षक
- योजना प्राधिकरण
- वाणिज्यिक कर अधिकारी
- निबंधन पदाधिकारी
- परिवहन अधिकारी
- नगर कार्यपालक पदाधिकारी
- शिक्षा सेवा
- जिला समन्वयक
आदि पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
आयोग द्वारा जारी यह अद्यतन परीक्षा कार्यक्रम अभ्यर्थियों के लिए महत्वपूर्ण है, और सभी उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे आयोग की वेबसाइट पर नियमित रूप से नजर बनाए रखें।