BREAKING NEWS : तेज रफ्तार के साथ पुल से नीचे गिरी कार, मौके पर ही पांच लोगों की मौत, मरनेवालों में 18-19 साल के युवक

AURANGABAD  :- इस वक्त औरंगाबाद जिले से बड़ी खबर आ रही है जहां औरंगाबाद के नवीनगर प्रखंड के बागी पूल के नीचे खाई  में  कार पलट गयी जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौत  घटना स्थल पर हो गयी है. जबकि दो की स्थिति गंभीर है।  जिनका इलाज पीएचसी में चल रहा है। 

घटना रविवार की सुबह की है। जानकारी के अनुसार, बारात झारखंड राज्य के छतरपुर सोनूआटांड़ से भगवान साहू के पुत्र प्रकाश कुमार की औरंगाबाद जिले के नवीनगर प्रखंड के तोल पंचायत के बाघी गांव में गयी हुई थी. जिसमे सात लोग सवार थे। लौटने के क्रम में कार पूल के नीचे खाई में गिर गयी और पांच लोगों की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी। जबकि, दो लोग गंभीर रूप से घायल है। 

छतरपुर के रहनेवाले हैं सभी युवक

मृतकों में सभी 18 से 19 वर्ष के युवक हैं. सभी मृतक झारखंड के छतरपुर के रहने वाले थे. मृतकों में सुनील कुमार के पुत्र रंजीत कुमार, चंद्रदीप राम के पुत्र अभय कुमार, उपेंद्र चंद्रवंशी के पुत्र अक्षय कुमार, प्रदीप गुप्ता के पुत्र शुभम कुमार और संजय चंद्रवंशी के पुत्र बबलू कुमार शामिल है. दो युवक गंभीर रूप से घायल है, जिनकी पहचान गुंजन कुमार और मुकेश कुमार के रूप में हुई है.