पोखर में नहाने के दौरान रील्स बना रहे थे जीजा-साले, पैर फिसलने दोनों गहराई में डूबे, हुई मौत
KHAGDIYA : खबर खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र से जुड़ी है। जहां गांव के पोखर में नहाने के दौरान डूबने से दो लोगों की मौत हो गई। घटना शनिवार सुबह 11 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक रिश्ते में बहनोई और उसकी पत्नी के भाई थे। मृतक की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के भदास गांव निवासी प्रभाकर कुमार (21) और बछौता गांव निवासी सूरज कुमार (13) के तौर पर की गई है। दोनों की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
मामला मोरकाही थाना के बछौता गांव से जुड़ा है। मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार की सुबह सूरज और प्रभाकर खाना खाकर घर से निकले थे. इसी दौरान भिरयाही पोखर में अन्य बच्चों के नहाते देख सूरज और प्रभाकर भी स्नान करने लगे. बताया जा रहा है कि दोनों युवक स्नान के दौरान रील्स वीडियो बनाने लगे. इसी क्रम में वो गहरे पानी में चले गए जहां डूबने से दोनों की मौत हो गयी.
इसी दौरान दोनों का पैर पानी में फिसल गया और वे गहरे पानी में चले गए, जिससे दोनों की डूबकर मौत हो गई। उस समय वहां पर एक छोटा बच्चा भी था। जब दोनों पानी में डूबने लगे तो उस बच्चे ने गांव जाकर उनके घरवालों को इसकी सूचना दी। इधर, गोताखोरों द्वारा दोनों मृतकों के शव को बाहर निकाल निकाला गया। दोनों शवों को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल खगड़िया भेज दिया।
मोरकाही थाना अध्यक्ष ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि दो युवकों की मौत डूबने से हुई है। इसके बाद घटनास्थल पर पहुंचकर दोनों शव को पानी से निकाला गया, जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।