जदयू में जीत का जश्न , बजने लगे ढोल नगाड़ों की धुन... बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है....

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव के मतगणना का कार्यक्रम चल रहा है ऐसे में एनडीए गठबंधन रुझानों में बहुमत के करीब पहुंच गई है तो दूसरी तरफ कांटे की टक्कर भी देखने को मिल रही है एनडीए के जैसे ही बहुमत के करीब पहुंचने की खबर कार्यकर्ताओं को मिली सभी दफ्तर के बाहर झूमने नाचने गाने लगे। ढोल नगाड़े लेकर जेडीयू ऑफिस पहुंचे कार्यकर्ताओं ने जैसे ही सुना एनडीए गठबंधन बहुमत के पार पहुंच चुकी है वैसे ही वह सभी बिहार में बहार है नीतीश कुमार है का ढोल बजाते हुए नाचने गाने लगे।

बताते चलें कि सुबह से ही बिहार में जैसे-जैसे मतगणना का रुझान आना शुरू हुआ वैसे वैसे पार्टी कार्यालय में रौनक दिखने लगी शुरुआती रुझान में महागठबंधन बरथ की खबर सामने आने के बाद राजद कार्यालय पर कार्यकर्ताओं की भीड़ लगी कोई मछली लेकर पहुंचा तो कोई फूल |इसी बीच जैसे ही एनडीए गठबंधन के बढ़त होने की खबर मिली तो कार्यकर्ता वहां भी ढोल नगाड़े बजाते हुए नाचने लगे ऐसे में आज बिहार के राजनीति में पार्टी कार्यालय का नजारा कुछ अलग ही देखने को मिला है| पल पल बिहार की राजनीति में बदलाव होता दिख रहा है ऐसे में अब देखना यह है कि बिहार में किसकी सरकार बनती है लेकिन अब तक के रुझान से यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार में फिर से नीतीश कुमार हैं।