Bihar News: NTPC बाढ़ में बड़ा हादसा, मालगाड़ी की चपेट में आने से गेटमैन की मौत, परिजनों ने लगाया गंभीर आरोप
Bihar News: पटना से सटे बाढ़ से दुखद घटना सामने आई है। जहां एनटीपीसी बाढ़ के लिए कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी की चपेट में आने से गेटमैन की मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों ने गंभीर आरोप लगाया है।
Bihar News: राजधानी पटना से सटे बाढ़ से दर्दनाक खबर सामने आ रही है। जहां मालगाड़ी चपेट में आने से गेटमैन की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने लापरवाही का आरोप लगाया है। दरअसल, पूरा मामला बाढ़ अनुमंडल के एनटीपीसी थाना क्षेत्र अंतर्गत एमजीआर साइड के पास का है। जहां मालगाड़ी की चपेट में आने से इंद्रदेव चौहान नामक गेटमैन की मौत हो गई।
गेटमैन की दर्दनाक मौत
घटना की सूचना मिलते ही बाढ़ के एसडीपीओ आनंद कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की। मृतक के पुत्र ने बताया कि रात करीब 8 बजे उन्हें सूचना मिली कि एनटीपीसी के लिए कोयला लेकर आ रही मालगाड़ी की चपेट में उनके पिता आ गए हैं। गंभीर हालत में उन्हें पटना रेफर किया गया था, लेकिन इलाज के लिए ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।
मालगाड़ी की चपेट में आया गेटमैन
बताया गया कि इंद्रदेव चौहान रेलवे से सेवानिवृत्त होने के बाद एमजीआर कंपनी में गेटमैन के पद पर कार्यरत थे। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने इस मामले में लापरवाही का आरोप लगाया है। फिलहाल पूरे मामले को लेकर एनटीपीसी प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
बाढ़ से रविशंकर की रिपोर्ट