Chirag Paswan resigns : मोदी सरकार से अपना रिश्ता तोड़ने को तैयार चिराग, कहा - छोड़ दूंगा केंद्रीय मंत्री का पद, इस बात से जताई नाराजगी

Chirag will resign

NEW DEHLI : मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में मंत्री रहने के बाबजूद भी चिराग पासवान मोदी सरकार के  आरक्षण के अलावा  कई  नितियों का विरोध करने से नहीं चुकते है।  पिछले कुछ महीने की बात करे तो चिराग ने कई मुद्दो पर  गठबंधन धर्म से इतर  अपना स्टैंड लिया है। अब एक फिर चिराग ने  एक बड़ा बयान दे दिया है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि  चाहे मैं किसी भी गठबंधन में रहूं, किसी भी मंत्री पद पर रहूं, जिस दिन मुझे लगेगा कि संविधान के साथ और आरक्षण के साथ खिलवाड़ हो रहा है मैं उसी वक्त मंत्री पद को लात मार दूंगा. 

एक मिनट भी नहीं लगेगा कुर्सी छोड़ने में

चिराग ने कहा कि जैसे मेरे पिता ने एक मिनट में मंत्री पद त्याग दिया था उसी तरह मैं भी एक मिनट में मंत्री पद त्याग दूंगा. इसके अलावा चिराग ने बिना नाम लिए अपने चाचा पर बड़ा हमला बोला । हाजीपुर सांसदद ने कहा कि कुछ ऐसी मानसिकता के लोग हैं जो चिराग पासवान को तोड़ना चाहते हैं. चिराग पासवान अपने समाज को आगे बढ़ा रहा है इसलिए हमें समाप्त करना चाहते हैं. उन्हें पसंद नहीं आता कि अपने पिता की सोच को क्यों यह आगे बढ़ा कर लेना जाना चाहता है, लेकिन जो लोग मुझे तोड़ना चाहते हैं वह भूल जाते हैं कि मैं शेर का बेटा हूं. मैं किसी के सामने झुकने वाला नहीं हूं. डरता तो मैं किसी से भी नहीं हूं.  

28 नवंबर को पटना में करेंगे बड़ी रैली

चिराग ने लोजपा रामविलास के स्थाप्ना दिवस पर पटना में एक बड़ी रैली की घोषणा की । उन्होने कहा कि 28 नवंबर को गांधी मैदान में पार्टी के स्थापना दिवस के मौके पर बड़ी रैली की जाएगी।

मोदी सरकार की नीतियों से कई बार लिया अलग स्टैंड

मंत्री बनने के बाद चिराग लगातार आक्रमक रूख में है। एक ऐसे मौके आए है। जहां चिराग ने अपना अलग स्टैंड रखा है। पिछले दिनों सुप्रीम कोर्ट ओर से कहा गया कि एससी और एसटी कैटेगरी में राज्य सरकारें कोटा के भीतर कोटा बना सकती है। इस पर चिराग ने कहा था कि हमारी पार्टी सुप्रीम कोर्ट से 15% एससी कोटे के भीतर क्रीमीलेयर को अनुमति देने वाले अपने हालिया फैसले की समीक्षा करने का अनुरोध करेगी। एससी-एसटी कोटे में क्रीमीलेयर की अनुमति नहीं दी जा सकती है। 

इसके बाद केंद्र सरकार के तरफ से केंद्रीय सचिवालय में विशेष पदों पर लेटरल एंट्री में केवल जनरल की नियुक्ति पर चिराग पासवान ने मोदी सरकार को घेरा था  उन्होंने कहा  था कि प्राइवेट सेक्टर में आरक्षण की व्यवस्था नहीं है। सरकारी क्षेत्र में किसी तरह की नियुक्ति हो, उसमें आरक्षण की व्यवस्था होनी चाहिए। नहीं तो आरक्षण की व्यवस्था को घात लगेगी। चिराग के इस बयान के बाद मोदी सरकार बैकफुट पर नजर आई और अगले दिन ही सरकार को ये फैसला वापस लेना पड़ा। 

झारखंड चुनाव के लेकर भी लोक जन शक्ति पार्टी के  राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गठबंधन से अलग  अपना पक्ष रखा था । उन्होने कहा था कि हमारी पार्टी झारखंड में 40 सीटों पर तैयारी कर रही है। अगर गठबंधन में बात बनती है तो ठीक, नहीं तो अकेले चुनाव लड़ने के लिए तैयार है। 25 अगस्त को  चिराग ने अपनी पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारणी की बैठक भी  में रांची  में की थी ।

REPORT - RITIK KUMAR

Editor's Picks