लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान करेंगे सीतामढ़ी सीट पर दावा, तैयारी को लेकर नेताओं ने की बैठक

लोकसभा चुनाव में चिराग पासवान करेंगे सीतामढ़ी सीट पर दावा, तैयारी को लेकर नेताओं ने की बैठक

SITAMARHI : शहर के एक निजी होटल के सभागार में लोजपा (रामविलास) सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा के अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें लोजपा (रा) के राष्ट्रीय महासचिव सह सीतामढ़ी लोकसभा प्रभारी शाहनवाज अहमद कैफे मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। जिनके साथ जिला प्रभारी विनिता सिंह भी मौजूद रही। 

लोकसभा प्रभारी डॉ. शाहनवाज अहमद कैफे ने कहा कि हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान हमेशा राम जन्मभूमि के तर्ज पर सीतामढ़ी में माता सीता की भी वैसी ही भव्य मंदिर बने और अयोध्या सीतामढ़ी कॉरिडोर बनाया जाए, इसकी मांग करते आए है। 

उन्होंने कहा की हमारे नेता सीतामढ़ी को भी वैसी ही पहचान दिलाना चाहते हैं, जैसे अयोध्या को मिला है। लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक में जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा ने कहा कि सीतामढ़ी में जानकी जन्मभूमि का विकास, रीगा चीनी मिल और पर्यटन को बढ़ावा देने के प्रति हमारे नेता दृढ़ संकल्पित है। यही कारण है कि हमारे नेता सीतामढ़ी लोकसभा से हमारी पार्टी का उम्मीदवारी पेश करना चाहते हैं।

सीतामढ़ी से अविनाश की रिपोर्ट

Editor's Picks