6 महीने की कोशिश के बाद सीआईएसएफ जवान ने पत्नी के प्रेमी को उतारा मौत के घाट, पुलिस ने किया गिरफ्तार

MUNGER: बिहार के मुंगेर जिले में एक सीआईएसएफ का जवान अपनी पत्नी के लवर की मडर का प्लानिंग पिछले एक साल से कर रहा था। जिसके बाद आखिरकार दो जून को सीआईएसएफ के जवान को मौका मिला, और उसने अपनी पत्नी के प्रेमी के सिर में 4 गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया है। वहीं पुलिस ने अब जाकर इस मामले का खुलासा किया है। 

दरअसल, यह घटना टेटिया बंबर थाना क्षेत्र के कुशवाहा टोला बहियार की है। मिली जानकारी अनुसार सीआईएसएफ जवान की पत्नी का 26 साल के युवक के साथ करीब तीन साल से प्रेमप्रसंग चल रहा था। जिसकी खबर महिला के पति और देवर को 22 नवंबर 2022 में सग गई थी। वहीं इसी दिन से पति और उसका भाई मिलकर उस युवक के मारने की प्लानिंग शुरू कर दी। 

बता दें कि, महिला के पति ने अपने ही पड़ोसी को इस काम के लिए 40 हजार रुपए देकर तैयार किया। जिसके बाद पड़ोसी ने युवक को शराब पीने के लिए बुलाया। इस दौरान पड़ोसी के साथ महिला का पति और देवर मौजूद था। सभी ने मिलकर पहले युवक को शराब पिलाई। जिसके बाद उसके सिर में 4 गोलियां मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। मृतक युवक की पहचान टेटिया कुशवाहा टोला निवासी भरत प्रसाद सिंह के 26 साल के बेटे अमर ज्योति उर्फ मनीष कुमार के रुप में हुई है। बताया जा रहा कि आरोपी पति और देवर ने इस मामले को अंजाम देने के लिए अपने पड़ोसी जितेंद्र कुमार उर्फ पलटू का मदद लिया था। वहीं घटना को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने घटनास्थल से 10 मीटर की दूरी पर इस्तेमाल देसी पिस्टल, मैगजीन सहित अन्य कारतूस को जमीन के नीचे गाड़ दिया। 

वहीं एसपी जग्गुनाथ रेड्डी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि,  टेटिया कुशवाहा टोला निवासी अमर ज्योति उर्फ मनीष कुमार का कई महिला और युवतियों के साथ अवैध संबंध चल रहा था। करीब तीन साल से मनीष का गांव के ही एक सीआईएसएफ जवान की पत्नी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। घटना की जानकारी प्रेमी महिला के पति और उसके देवर को लगी। प्रेमी मनीष को रास्ते से हटाने के लिए उसके पति ने ही साजिश रची। प्रेमी को मरवाने के लिए नवंबर महीने के छठ पूजा के समय से ही प्लान बनाना शुरू किया। भाई जितेंद्र कुमार और प्रेमी महिला के देवर ने मनीष का हाथ और पैर पकड़ा। इस बीच जवान के साले और महिला के भाई जुलूस कुमार ने मनीष के सिर में चार गोलियां दागीं। एक गोली मिस फायर हो गई और तीन युवक के सिर में लगी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।